जन सेवा हेतु 20 वाटर प्यूरीफायर की स्थापना
अहमदाबाद
अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं द्वारा समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत तृप्ति एक बूँद 20 वाटर प्यूरीफायर लगवाए गए। अध्यक्ष मनिता चोपड़ा के नेतृत्व में तृप्ति एक बूँद प्रोजेक्ट की पूर्णाहूति पर शासनश्री साध्वी रामकुमारी जी, शासनश्री साध्वी रतनश्री जी, शासनश्री साध्वी सत्यप्रभा जी ने मंगल आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि कोरोना की विकट परिस्थिति में भी हमारी बहनें अखिल भारतीय के प्रत्येक कार्य जागरूकता से करती हैं, सचमुच सभी बहनें साधुवाद की पात्र हैं।
महिला मंडल अध्यक्षा मनिता चोपड़ा ने सभी प्रायोजकों के प्रति अहोभाव से आभार व्यक्त किया एवं प्यूरीफायर लगाने में सहयोग प्रदान करने वाली बहनों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। हमारे लिए अत्यंत ही गौरव का क्षण था जब गुजरात महिला आयोग अध्यक्ष लीला बेन अंकोलिया ने हमारे श्रम का अंकन करते हुए समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत कोविड महामारी में भी बहनों द्वारा घर से बाहर निकलकर किए गए कार्य के लिए गौरव की अनुभूति की व अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल एवं तेरापंथ महिला मंडल, अहमदाबाद को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके संस्था को सम्मानित किया। महिला आयोग ने अभातेममं द्वारा निर्मित तृप्ति एक बूँद के पोस्टर व वीडियो अपने फेसबुक पेज पर रखकर अभातेममं के कार्यों की सराहना की। तृप्ति एक बूँद प्रचार-प्रसार के लिए महापोर कार्तिक भाई परमार, डेप्यूटी गीताबेन पटेल, एएमसी भास्कर भाई भट्ट, पूर्व मेयर कान्हा भाई, कॉरपोरेटर व अमदाबाद महिला बाल विकास अध्यक्ष प्रतिभा जैन, पूर्व स्टेंडिंग चेयरमैन अध्यक्ष प्रवीण भाई पटेल व इंस्पेक्टर डी0वी0 पटेल ने महिला मंडल के इस ऐतिहासिक कार्य के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा व प्रचार-प्रसार किया व शुभकामनाओं के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
कुल 20 वाटर प्यूरीफायर-प्रीतमपुरा स्कूल-1, प्रीतमपुरा स्कूल-2, गिरधरनगर स्कूल, महिला पुलिस स्टेशन, शाहीबाग, केंद्रीय विद्यालय, साबरमती स्कूल, जहाँगीरपुरा स्कूल, पराग स्कूल, वंदना स्कूल, आचार्य तुलसी सिलाई केंद्र, गुजरात महिला पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, शाहीबाग-2, गुजरात महिला पुलिस हॉस्पिटल गोमतीपुरा, मातुश्री वृद्धा आश्रम, महाप्रज्ञ विद्या निकेतन, एम.एस.सी. बी.एड., वस्त्रापुर प्राइमरी स्कूल, रचना स्कूल, चेरब स्कूल, चारित्रात्माओं के प्रवास स्थान पर (3 जगह), एचआईवी पॉजिटिव केयर सेंटर, दिग्विजय सेकेंडरी स्कूल, आर्मी कैंटोनमेंट जोन आदि स्थानों पर वाटर प्यूरीफायर लगाए गए।
सभी स्थानों से संस्था को प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुए। तृप्ति एक बूँद के सैकड़ों-सैकड़ों संकल्प गुगल फार्म बच्चों, युवकों, कन्याओं, महिलाओं, बुजुर्गों, ऑनलाइन चल रहे स्कूलों में व महिला पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में भरवाए गए। प्रोजेक्ट को पूरा करने में विशेष सहयोग प्रायोजक मधु गौतम बाफना, शशि देवी छोटूलाल चोपड़ा, रूपी देवी धनराज गोगड़, मंजुला देवी कुंदनमल बाफना का रहा। संस्था की मंत्री प्रतीक्षा सुतरिया व सहमंत्री संगीता बांठिया ने पूरे कार्य को सुनियोजित करने की बागडोर संभाली।