नूतन गृह प्रवेश

नूतन गृह प्रवेश

साउथ हावड़ा
राकेश-ज्योति चोरड़िया के नूतन गृह प्रवेश का पूजन जैन संस्कार विधि से तेयुप के सहयोग से आयोजित हुआ। अशोक कोठारी ने गृह प्रवेश सामूहिक गीत गाया। अभातेयुप संस्कारक संजय पारख एवं निवर्तमान अध्यक्ष पवन कुमार बैंगाणी ने मंत्रोच्चार से कार्यक्रम करवाया। तेयुप अध्यक्ष बिरेंद्र बोहरा ने मंगलभावना भेंट कर अपनी भावना व्यक्‍त की। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार संयोजक हितेंद्र बैद ने किया।