नामकरण संस्कार
जयपुर
अभिनव-पूर्वी जैन की सुपुत्री व राकेश-विनिता जैन के सुपौत्री का नामकरण संस्कार जैन संस्कार विधि से करवाकर मंगलभावना पत्र भेंट किया गया। संस्कारक राजेश जैन ने विधानपूर्वक मांगलिक मंत्रोच्चार द्वारा कार्यक्रम संपन्न करवाया। कार्यक्रम में तेयुप, जयपुर के निवर्तमान अध्यक्ष श्रेयांस बैंगानी, मंत्री सुरेंद्र नाहटा, जैन संस्कार विधि के संयोजक विनीत सुराणा सहित अन्य गणमान्य महानुभावगणों की उपस्थिति रही।