नूतन गृह प्रवेश
इचलकरंजी
राजगढ़ निवासी, इचलकरंजी प्रवासी प्रेमकुमार माणकचंद गीड़िया के नूतन गृह का मंगल शुभारंभ जैन संस्कार विधि द्वारा अभातेयुप संस्कारक विकास सुराणा, पंकज जोगड़ ने विधि-विधानपूर्वक संपन्न करवाया। इस अवसर पर तेयुप अध्यक्ष मुकेश भंसाली, मंत्री रोहित भंसाली, उपाध्यक्ष प्रवीण कांकरिया, अभातेयुप कार्यकारिणी सदस्य संजय वैद मेहता, तेममं अध्यक्षा जयश्री जोगड़ सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित रहे।