मंगलभावना समारोह के आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह के आयोजन

‘मंगलभावना एवं कृतज्ञता’ समारोह में साध्वी डॉ0 मंगलप्रज्ञा जी ने कहा कि गुरु कृपा और शक्‍ति से चातुर्मास में धर्म गंगा बही, संपूर्ण श्रावक परिवार ने उत्साह के साथ अभिस्नान किया। समय बीत गया, पर महत्त्वपूर्ण बात है इस आध्यात्मिक प्रवास में से आपने जीवन सूत्र रूप में जिन हीरों का संचय किया है उसकी उपयोगिता कायम रखें। साध्वीश्री जी ने कहा कि मैसूर की सभी सभा-संस्थाओं के पावस की सफलता में शक्‍ति का संयोजन किया। मैसूर श्रावक परिवार का जो मनोहर सौहार्द भाव है वह सदैव बढ़ता रहे। ज्ञान, दर्शन, चारित्र और तप की आराधना में संपूर्ण श्रावक परिवार उदितोदित रहा। मुख्य अतिथि के रूप में सीपीआरएल डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉ0 मदनलाल जैन उपस्थित रहे। ज्ञानशाला के प्रशिक्षिकाओं ने रॉबॉट एक्ट कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी। साध्वी सुदर्शनप्रभा जी, साध्वी सिद्धियशा जी, साध्वी डॉ0 राजुलप्रभा जी, साध्वी डॉ0 चैतन्यप्रभा जी, साध्वी डॉ0 शौर्यप्रभा जी ने मैसूर पुराण कार्यक्रम के श्रावक परिवार गुणानुवाद किया। तेरापंथ सभा उपाध्यक्ष सागरमल कोठारी, तेरापंथ ट्रस्ट अध्यक्ष भेरूलाल पितलिया सहित अनेक पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपनी मंगलभावना व्यक्‍त की। भिक्षु भजन मंडली, सरगम एवं महिला मंडल ने गीत की सामूहिक प्रस्तुति दी। बाल संगायक मनन देरासरिया, सारिका भंडारी, विजयलक्ष्मी आच्छा, अंकिता नंगावत ने गीत का संगान किया। इस अवसर पर चातुर्मासिक झलक के रूप में डॉक्यूमेंटरी का अवलोकन करवाया गया, जिसका संयोजन नम्रता नौलखा ने किया। कार्यक्रम का संचालन महासभा के सदस्य महावीर देरासरिया ने किया। संपूर्ण परिषद ने आभार जताया।