मंगलभावना समारोह के आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह के आयोजन

शासनश्री साध्वी कुंथुश्री जी के सान्‍निध्य में तेरापंथ भवन में मंगलभावना समारोह आयोजित किया गया। साध्वीश्री जी ने नमस्कार महामंत्र के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंगलाचरण रक्षिता जैन ने सुमधुर गीत से किया। साध्वी कुंथुश्री जी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहाभगवान महावीर की वाणी है, साधुओं की विहार चर्या प्रशस्त होती है संत चरण गंगा की धारा, संत विचरण करते ही अच्छे लगते हैं। आज का दिन आत्मावलोकन का दिन हैं चातुर्मास में क्या खोया, क्या पाया कितना विकास किया, चिंतन करें, कषायों का शमन करें। साध्वी कंचनरेखा जी, साध्वी सुमंगलाश्री जी, साध्वी सुलभयशा जी का पूर्ण सहयोग रहा। तेरापंथ सभा अध्यक्ष खंजाची लाल जैन, मंत्री नारायण सिंह रोहिल्या, महिला मंडल अध्यक्षा उपासिका कांता मित्तल, तेयुप मंत्री कुणाल मित्तल, प्रेक्षा जैन, मीना जैन सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मंगलभावना प्रकट करते हुए चातुर्मास को सफलतम बताया। कार्यक्रम का संचालन तेयुप के संरक्षक राजेश जैन ने किया। इस अवसर पर डॉ0 मीनाक्षी जैन, डॉ0 ममता जैन, डॉ0 गुरुदेव तथा वेदप्रकाश सिंगला को सभा द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में साध्वीश्री जी ने समस्त श्रावक समाज से खमतखामणा किया।