मंगलभावना समारोह के आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह के आयोजन

साध्वी लब्धिश्री जी के चातुर्मास परिसंपन्‍नता पर मंगलभावना समारोह दो चरण में आयोजित हुआ। साध्वी के चातुर्मासिक प्रवास में धर्म प्रभावना का अच्छा कार्य हुआ। इस प्रवास में साध्वीश्री जी ने ज्ञान की गंगा बहाई, श्रावक समाज ने बहुत अच्छा लाभ लिया। साध्वीश्री जी ने कहा कि गुरुइंगित से हम सूरत चातुर्मास हेतु आए थे, यहाँ के श्रावक समाज ने बहुत लाभ लिया है, आप सबके सामने अक्षय तृतीया का पावन प्रवास है, ज्यादा से ज्यादा श्रावक-श्राविकाएँ वर्षीतप का संकल्प कर गुरु के श्रीचरणों में आध्यात्मिक भेंट करें। साध्वी हेमयशा जी, साध्वी आराधनाश्री जी, साध्वी जिज्ञासाप्रभा जी, साध्वी आलोकप्रभा जी ने अपने भाव प्रस्तुत किए। साध्वीश्री जी के इस सफलतम चातुर्मास की परिसंपन्‍नता पर सभा-संस्थाओं के पदाधिकारी, श्रावक समाज सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। इसी क्रम में सभा के मैनेजिंग ट्रस्टी बालचंद बेताला, सभाध्यक्ष हरीश कावड़िया, अक्षय तृतीया प्रवास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय सुराणा, महामंत्री नानालाल राठौड़, अभातेममं महामंत्री मधु देरासरिया, महिला मंडल अध्यक्ष राखी बैद, टीपीएफ अध्यक्ष भारती छाजेड़, तेयुप पूर्व अध्यक्ष मुकेश राठौड़, अध्यक्ष गौतम बाफना, मंत्री अभिनंदन गादिया आदि कई पदाधिकारियों ने अपने भाव व्यक्‍त कर कृतज्ञता ज्ञापित की। मंच का संचालन सभा के मंत्री नरपत कोचर ने किया।