मंगलभावना समारोह के आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह के आयोजन

तेरापंथ भवन में तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद के तत्त्वावधान में मंगलभावना समारोह आयोजित किया गया। शासनश्री साध्वी जिनरेखा जी का चातुर्मास बहुत ही प्रभावशाली रहा। मगलभावना में अनेक भाई-बहनों ने अपनी भावना व्यक्‍त की। डी0वी0 कॉलोनी की बहनों मैना देवी गीड़िया, चाँद बैद, भारती भूतोड़िया, ज्योति भूतोड़िया के मंगल स्वर से कार्यक्रम की मंगल शुरुआत हुई। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष सुरेश सुराणा एवं उपाध्यक्ष बाबूलाल बैद द्वारा साध्वीश्री जी के प्रति मंगलभावनाएँ व्यक्‍त की गई। महिला मंडल अध्यक्ष अनिता गीड़िया, वरिष्ठ श्रावक करणी सिंह बरड़िया, तेयुप अध्यक्ष प्रवीण श्यामसुखा, टीपीएफ से ॠषभ दुगड़, अणुव्रत समिति के मंत्री अशोक मेड़तवाल ने अपने भाव व्यक्‍त किए। मंजु सुराणा ने गीतिका प्रस्तुत की। संपत गोलछा, कन्या मंडल की बहनों द्वारा तथा चंडालिया परिवार की बहनों द्वारा गीत की प्रस्तुति दी गई। ज्ञानशाला की आंचलिक संयोजिका अंजु बैद एवं संगीता गोलछा ने अपने भाव व्यक्‍त किए तथा ज्ञानशाला की बहनों ने गीत के द्वारा विदाई दी। जैन तेरापंथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष महेंद्र भंडारी ने साध्वीश्री जी के प्रति मगलभावना व्यक्‍त की। टीपीएफ के अध्यक्ष मोहित बैद एवं उनकी टीम को सम्मानित किया गया।