ज्ञानशाला के नन्हे-मुन्‍नों की प्रस्तुति

संस्थाएं

ज्ञानशाला के नन्हे-मुन्‍नों की प्रस्तुति

हैदराबाद
साध्वी निर्वाणश्री जी के हाईटैक सिटी आगमन पर ज्ञानशाला के नन्हे-मुन्‍नों द्वारा एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। राजेंद्र धारीवाल के निवास स्थल पर सभागार में हाईटैक सिटी के बालक-बालिकाओं ने गीत, स्लोगन एवं प्रश्‍नोत्तर का एक कार्यक्रम किया। जिसकी तैयारी ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं अमिता सेठिया, रंजु बैद, सरोज सुराणा व किरण कुंडलिया ने करवाई। साध्वी निर्वाणश्री जी ने कहा कि संस्कारों की सुरक्षा जीवन की प्रथम अपेक्षा है। ज्ञानशाला बालकों में संस्कारों के साथ ज्ञानार्जन का श्रेयस्कर कार्य संपादित होता है। हाईटैक सिटी में प्रशिक्षिका बहनें इस द‍ृष्टि से जागरूक हैं। अभिभावक भी बच्चों को प्रेरित करें, तो समाज में नई सक्रियता आ सकती है। साध्वी डॉ0 योगक्षेमप्रभा जी ने कहा कि बच्चों ने स्लोगन्स व प्रश्‍नोत्तर के रूप में अच्छी प्रस्तुति दी है। यह एक अच्छी शुरुआत है। ज्ञानशाला के ज्ञानार्थी जैना सेठिया, जैना कोचर, मेघा बैद, कुनवर बैद, विधि बैद, प्रशांत बैद, नैतिक सुराणा, द‍ृष्टि गोलछा, पीयूष सुराणा ने गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। साध्वी मधुरप्रभा जी ने गीत का संगान किया। इस अवसर पर बाल मंडली ने आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी एवं आचार्यश्री महाश्रमण जी की अनमोल सूक्‍तियाँ प्रस्तुत की। भाई-बहनों ने अच्छी संख्या में उपस्थित होकर साध्वीश्री जी के सान्‍निध्य का लाभ लिया।