विद्यालय में प्रेक्षाध्यान के प्रयोग

संस्थाएं

विद्यालय में प्रेक्षाध्यान के प्रयोग

नंदीकुंडी
साध्वी निर्वाणश्री जी अपनी सहवर्ती साध्वियों के साथ नंदीकुंडी जिला परिषद विद्यालय पहुँची। विद्यालय परिसर में साध्वीश्री जी के आगमन पर एक विशेष कार्यक्रम रखा गया। कक्षा 3 से कक्षा 10 तक के करीब 400 विद्यार्थियों को जीवन निर्माण के विविध प्रयोग करवाए। साध्वी निर्वाणश्री जी के संक्षिप्त उद्बोधन के पश्‍चात शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को महाप्राण ध्वनि, श्‍वास प्रेक्षा आदि के प्रयोग सिखाए। साध्वीश्री जी की प्रेरणा से बड़ी संख्या में बच्चों ने भोजन व नाश्ता आदि करते वक्‍त टी0वी0 आदि न देखने का संकल्प किया। साध्वी डॉ0 योगक्षेमप्रभा जी ने जैन मुनि की जीवनचर्या समझाते हुए आचार्यश्री महाश्रमण जी के मिशन व अहिंसा यात्रा की जानकारी दी। उन्होंने साध्वी निर्वाणश्री जी ने भारतभर की पदयात्रा का उल्लेख करते हुए चंद्रस्वर प्रेक्षा का प्रयोग करवाया। विद्यालय के अध्यापक वर्ग ने अत्यंत प्रसन्‍नता का अनुभव करते हुए साध्वीवृंद के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।