मंगलभावना समारोह के आयोजन
साध्वी मंजुयशा जी के सान्निध्य में चातुर्मास की परिसंपन्नता पर दो दिवसीय मंगलभावना समारोह मनाया गया। निलेश सालेचा ने बताया कि श्रावक समाज बालोतरा ने सर्वप्रथम गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। आपने कृपा कर साध्वी मंजुयशा जी का चातुर्मास प्रदान करवाया। साध्वी मंजुयशा जी ने कहा कि पूज्यप्रवर के निर्देशानुसार चातुर्मास पूर्ण किया। यहाँ के भाई-बहनों में बहु उत्साह व भक्ति, समर्पण, सरलता देखने को मिली। यहाँ लोगों में ज्ञान के प्रति जागरूकता व तत्त्वज्ञान में बहुत रुचि है। साध्वी चिन्मयप्रभा जी ने कहा कि हमने गुरुदृष्टि के अनुसार 4 माह के चातुर्मास में आपको आध्यात्मिक ज्ञान-दर्शन की प्रेरणा प्रदान करने का प्रयास किया। यहाँ के भाई-बहनों में संघ व संघपति के प्रति अटूट श्रद्धा भक्ति देखने को मिली। सभी भाई-बहनों से कहा कि यदि इन 4 माह में हम चारों साध्वियों के द्वारा आपके मन को किसी प्रकार की ठेस पहुँची हो तो खमतखामणा करते हैं। साध्वी इंदुप्रभा जी ने कहा कि यह धरती उर्वरा है, यहाँ के लोगों में धर्म के प्रति अच्छी भावना है। सभा अध्यक्ष धनराज ओस्तवाल, पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल डागा, तेयुप अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल, मंत्री नवीन सालेचा, महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला देवी संकलेचा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष जवेरीलाल सालेचा, ज्ञानशाला संयोजक राजेश बाफना, अभातेयुप सदस्य मनोज ओस्तवाल सहित अनेक सभा-संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे। महिला मंडल द्वारा सामूहिक गीत के द्वारा मंगलकामना की। कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री महेंद्र बैद ने किया।