मंगलभावना समारोह के आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह के आयोजन

तेरापंथी सभा की आयोजना में साध्वी अणिमाश्री जी के चातुर्मास की परिसंपन्‍नता के अवसर पर दो दिवसीय मंगलभावना समारोह आयोजित किया गया। साध्वी अणिमाश्री जी ने कहा कि सत्संग जीवन की दशा-दिशा को बदल सकता है। साध्वीश्री जी ने श्रावक समाज को भीतर से भी धनवान बनने की विशेष प्रेरणा प्रदान की। उन्होंने कहा कि भौतिक रूप से बाहरी धनवान तो बन रहे हैं, साथ में आध्यात्म की लौ जलाकर भीतर धनवान भी बनें। साध्वीश्री जी ने चेन्‍नई के श्रावक समाज की श्रद्धा भक्‍ति की सराहना करते हुए कहा कि मनुष्य जन्म कीमती है। वाणी और विचार दोनों हमारी खुद की फैक्ट्री के प्रोडक्ट हैं। अत: इनकी गुणवत्ता बनी रहे। जागरूक रहें। विकास के सारे रास्ते खुले रहें। साध्वी कर्णिकाश्री जी, साध्वी डॉ0 सुधाप्रभाजी, साध्वी मैत्रीप्रभा जी, साध्वी समत्वयशा जी ने चेन्न्ई की संघीय संस्थाओं के साथ, समाज के जागरूक श्रावक-श्राविकाओं का नामोल्लेख एवं उनकी विशेषताएँ बताते हुए उनके प्रति मंगलभावना से ओत-प्रोत चेन्‍नई प्रबोध के नाम से लगभग 40 मिनट तक संगीत का संगान किया। साध्वीवृंद के प्रति दो दिवसीय मंगलभावना समारोह में तेरापंथ सभाध्यक्ष प्यारेलाल पितलिया, मंत्री गजेंद्र खांटेड़, संगठन मंत्री राजेंद्र भंडारी, प्रचार-प्रसार प्रभारी स्वरूपचंद दांती, पूर्वाध्यक्ष धर्मचंद लुंकड़ एवं अभातेयुप उपाध्यक्ष रमेश डागा सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं सदस्यों ने साध्वीवृंद के विहार की मंगलकामना के साथ क्षमायाचना की।