वात्सल्य केंद्र का उद्घाटन

संस्थाएं

वात्सल्य केंद्र का उद्घाटन

मैसूर
तेरापंथ समाज द्वारा वात्सल्य केंद्र का उद्घाटन तेयुप, मैसूर, सेवा भारती, रोटरी मैसूर के संयुक्‍त तत्त्वावधान में वात्सल्य केंद्र का उद्घाटन प्रमति स्कूल कुवेंपु नगर स्थित मैसूर में हुआ। इस वात्सल्य केंद्र में सुबह योगा, प्रायाणाम, डॉक्टर द्वारा नियमित चेकअप, किताबें पढ़ना, धार्मिक सीरियल, खेल-कूद प्रतियोगिता, ट्रेनर्स द्वारा ट्रेनिंग कोर्स और सायं सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात को सामुहिक भक्‍ति संध्या जैसे अनेक कार्यक्रम होंगे। इस वात्सल्य केंद्र में आपको घर जैसा वातावरण उपलब्ध होगा।
इस अनोखे वात्सल्य केंद्र में आप क्या कर सकते हैं अपने लिए, अपने परिवार के लिए और अपने देश के लिए, यहाँ पर सिखाया जाएगा कि आप कोरोना मरीज स्वस्थ होकर दूसरे कोरोना मरीज की किस तरह सहायता कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम में मैसूर अर्बन ऑथोरिटी के अध्यक्ष एच0 राजीव, मैसूर शहर नगर पालिका कमिश्‍नर शिल्पानाग, तेयुप के अध्यक्ष दिनेश दक, निवर्तमान अध्यक्ष महावीर देरासरिया, मंत्री विनोद मुणोत, संगठन मंत्री सेजल कोठारी, पूर्व अध्यक्ष मुकेश गुगलिया, आनंद मांडोत, कार्तिक गुगलिया, सेवा भारती से डॉ0 चंद्रशेखर, मैसूर रोटरी हरि सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।