रक्तदान में सहयोग हेतु तेयुप का सम्मान
विजयनगर
तेयुप द्वारा अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस के उपलक्ष्य में कर्नाटक सरकार के परिवार कल्याण विभाग एवं लाइयंज ब्लड बैंक के साथ एड्स जागरूकता एवं रक्तदान के क्षेत्र में विशेष योगदान रहा एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान विजयनगर में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम अध्यक्ष अमित ने स्वागत किया। लाइयंज टीम एवं उपस्थित अधिकारियों ने एड्स के प्रति जागरूकता, उसकी जाँच को बढ़ावा देने एवं पोजिटिव व्यक्तियों की पहचान के बाद उनके स्वास्थ्य की नियमित जाँच में सहयोग एवं रक्तदान के क्षेत्र में विशेष सहयोग देने हेतु तेयुप, विजयनगर का सम्मान किया गया। जिला अधिकारी ने अपने विचार व्यक्त किए। एड्स प्रिवेंशन समिति से डॉ0 महेश कुमार एस0एस0 ने कहा कि एड्स पोजिटिव व्यकित नोर्मल, आम इंसान की तरह जीने का हक रखता है। किसी के भी साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर कर्नाटक सरकार से अध्यक्षता डॉ0 श्रीनिवास जी0ए0 जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी, बैंगलोर एवं तेयुप अध्यक्ष अमित दक एवं मंत्री विकास बांठिया उपस्थित रहे।