संघ के विकास में हमारा दायित्व कार्यक्रम

संस्थाएं

संघ के विकास में हमारा दायित्व कार्यक्रम

डी0वी0 कॉलोनी, सिकंदराबाद
साध्वी मधुस्मिता जी एवं साध्वी काव्यलता जी के सान्‍निध्य में तेरापंथ भवन, डी0वी0 कॉलोनी, सिकंदराबाद में तेरापंथी सभा के तत्त्वावधान में संघीय विकास में हमारा दायित्व कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद के गठन के एक वर्ष के कार्यकाल में सहयोग देने वाले सभी श्रावकों का सम्मान करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल की बहनों के मंगलाचरण से हुआ। महिला मंडल अध्यक्ष अनिता गीड़िया, वरिष्ठ श्रावक राजकुमार सुराणा, तेयुप के अध्यक्ष प्रवीण श्यामसुखा, टीपीएफ के अध्यक्ष मोहित बैद, अणुव्रत समिति अध्यक्ष प्रकाश भंडारी, जैन तेरापंथ वेलफेयर सोसाइटी से बाबूलाल बैद ने कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकामनाएँ व्यक्‍त की। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष सुरेश सुराणा ने सभी का स्वागत किया।
महेंद्र दुगड़ ने रास्ते की सेवा के लिए सभी से अपील की। हिंदी मिलाप से सह-संपादिका सरिता बैद ने अपना उद्बोधन दिया। सभा के उपाध्यक्ष बाबूलाल बैद द्वारा सिकंदराबाद सभा के एक वर्ष पूर्ण होने पर विगत एक
वर्ष में किए गए कार्यों की संक्षिप्त प्रस्तुति दी। साध्वी काव्यलता जी व साध्वी मधुस्मिता जी ने अपने उद्गार व्यक्‍त किए। इस अवसर सिकंदराबाद सभा को सहयोग देने वालों का बहुमान सभा द्वारा दिया गया। अंत में आभार ज्ञापन मंत्री सुशील संचेती द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन राकेश सुराणा व लक्ष्मीपत बैद ने किया।