उत्कर्ष के अनावरण समारोह का आयोजन

संस्थाएं

उत्कर्ष के अनावरण समारोह का आयोजन

मुंबई
आचार्यश्री महाश्रमण जी के मुंबई आगमन की पूर्व तैयारी एवं 2023 के मुंबई चातुर्मास में आध्यात्मिक भेंट के रूप में तेरापंथी सभा, मुंबई द्वारा तैयार एक नए उपक्रम ‘उत्कर्ष’ का अनावरण समारोह का आयोजन चेंबूर, तेरापंथ भवन में आगम मनीषी प्रोफेसर मुनि महेंद्र कुमार जी स्वामी व सहवर्ती संतों के सान्‍निध्य में हुआ।
आयोजन का शुभारंभ चेंबूर, महिला मंडल के संगीतमय मंगलाचरण से हुआ। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष नरेंद्र तातेड़ ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और उन्हें उत्कर्ष उपक्रम से जुड़ने की प्रेरणा दी। आचार्य महाश्रमण 2023 चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष मदन तातेड़ ने मुंबई सभा के इस उपक्रम की सराहना करते हुए इसे प्रासंगिक बताया। तेरापंथ महिला मंडल, मुंबई की अध्यक्षा रचना हिरण ने महिला मंडल के माध्यम से पूर्ण सहयोग का आश्‍वासन दिया। आगम मनीषी प्रोफेसर महेंद्र कुमार जी स्वामी ने प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए उत्कर्ष से श्रावकों के सम्यक्त्व विकास पर जोर देते हुए कहा कि जब तक हम सम्यक्त्व हासिल नहीं करेंगे तब तक हम अपने आपको सच्चा श्रावक नहीं बता सकते और सच्चा श्रावक ही गुरुवर का सच्चा स्वागत कर सकता है, इसलिए जरूरी है कि हम सभी इस ओर बढ़ें  मुनि सिद्धकुमार जी ने कहा कि अणुव्रत जीवन विज्ञान, तेरापंथ दर्शन, तत्त्वज्ञान, ज्ञानशाला, बारह व्रत, उपासक श्रेणी, सुमंगल साधक, न्यातिले परिवार इन विषयों पर उत्कर्ष करना है। जिसका एक सुनियोजित पाठ्यक्रम भी होगा और प्रशिक्षक भी होंगे और ये सब ऑनलाइन होगा और बहुत ही सरल रूप से होगा ताकि अधिक-से-अधिक श्रावक जुड़ सकें। मुनि अभिजीत कुमार जी ने अपने वक्‍तव्य में उत्कर्ष से जीवन का निष्कर्ष निकालते हुए आत्मदर्शन कर गुणवान बनने और अपने जीवन में परिवर्तन लाए, ऐसी प्रेरणा दी। मुनि जंबूकुमार जी ने यथाशक्‍ति बारहव्रती श्रावक बन आध्यात्मिक उत्कर्ष के पथ पर बढ़ने की आवश्यकता बताई। मुनि अजीत कुमार जी ने सुमधुर गीतिका का संगान किया। उत्कर्ष संयोजक रतन सिंयाल ने उत्कर्ष को जीवन का स्वर्णिम अवसर बनाने का माध्यम बताया और सभी सभा-संस्थाओं से सहभागी बनने का आह्वान किया। अभातेममं की पूर्व महामंत्री तरुणा बोहरा ने उत्कर्ष के उत्साह को बनाए रखने और बढ़ाए रखने की बात की और सफलता की शुभकामनाएँ दी। टीपीएफ, मुंबई के पूर्व अध्यक्ष दीपक डागलिया ने उत्कर्ष प्रोजेक्ट रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया को डेमो के माध्यम से समझाया। उत्कर्ष की सह-संयोजिका जयश्री बड़ाला ने सभी के सहयोग के प्रति आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन सभा के मंत्री विजय पटवारी ने किया। इस अवसर पर अभातेममं ट्रस्टी प्रकाश देवी तातेड़, अभातेममं की पूर्व अध्यक्ष, कुमुद कच्छारा, तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन के अध्यक्ष के0एल0 परमार, अणुव्रत समिति की अध्यक्ष कंचन सोनी, मंत्री वनिता बाफना, टीपीएफ के मंत्री दिलखुश सहित सभा पदाधिकारी, क्षेत्रीय समितियों, उपसमितियों के सदस्य, महिला मंडल की संयोजिकाएँ, सह-संयोजिकाएँ, कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में श्रावक समाज उपस्थित था।