मंगल भावना कार्यक्रम

संस्थाएं

मंगल भावना कार्यक्रम

भिवानी
शासनश्री साध्वी सुमनश्री जी का मंगल भावना का कार्यक्रम प्रेक्षा विहार, भिवानी में आयोजित किया गया। जिसमें शासनश्री सुमनश्री जी ने अपने 13 महीने के लंबे प्रवास पर प्रसन्‍नता व्यक्‍त करते हुए कहा कि भिवानी एक पुराना क्षेत्र है, जिसमें श्रद्धा भक्‍ति व सेवा भावना कूट-कूटकर भरी हुई है, उनकी यह भावना उत्तरोत्तर बढ़ती रहे, यही आशीर्वाद सबको प्रदान किया। साध्वी सुरेखाश्री जी ने श्रावकों की भावना में जोश भरते हुए कहा कि आगामी चातुर्मास वाली साध्वियों की भी खूब-खूब सेवा करें। साध्वी मधुरलता जी के संघ भक्‍ति से ओतप्रोत सुमधुर गीत के संगान ने श्रावक समाज को मंत्रमुग्ध कर दिया। साध्वी मननप्रभा जी की कविता से सबके चेहरे पर मुस्कान उभर आई।
कार्यक्रम का शुभारंभ खुशी नाहटा ने महाश्रमण अष्टकम के मंगलाचरण के रूप में किया। श्रावक समाज ने साध्वीश्री जी से खमतखामणा की। सुरेंद्र जैन, महेंद्र जैन, माणकचंद नाहटा, उपासक रमेश जैन, बृजेश आचार्य, के0के0 वर्मा, सुनीता नाहटा, नवीन नाहटा, रेनू नाहटा, केशव जैन आदि भाई-बहनों ने साध्वीश्री जी के विहार के प्रति मंगलभावनाएँ व्यक्‍त की।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्षा वनिता जैन ने किया। इस अवसर पर गोपाल जैन, विनोद जैन, लक्ष्मण अग्रवाल, ओम प्रकाश जैन, नरेश लहरिया, प्रेमलता जैन, रेखा जैन, शिखा जैन, मंजू जैन, ललित शर्मा आदि गणमान्य व्यक्‍ति उपस्थित रहे, जयघोष के साथ कार्यक्रम संपन्‍न हुआ।