अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन
पर्वत पाटिया
स्वस्थ परिवार-स्वस्थ समाज योजना के अंतर्गत तेरापंथ महिला मंडल एवं टीपीएफ के संयुक्त तत्त्वावधान में एक अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के द्वारा संरक्षिका सरला कोठारी, परामर्शक पुष्पा पुगलिया, पूर्व अध्यक्ष मनोज देवी के द्वारा किया गया। प्रेरणा गीत के द्वारा मंगलाचरण, पर्वत पाटिया महिला मंडल ने किया। स्वागत वक्तव्य महिला मंडल अध्यक्षा ललिता पारख ने दिया एवं टीपीएफ अध्यक्ष को बधाई एवं आभार ज्ञापित किया। टीपीएफ के अध्यक्ष भारती छाजेड़ ने टीपीएफ की गतिविधियों के बारे में बताते हुए सभी का हार्दिक स्वागत किया एवं टीपीएफ द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा प्रबुद्ध महिला वर्ग को टीपीएफ से जुड़ने का आह्वान किया। टीपीएफ उपाध्यक्ष सुमन सुखानी ने डॉक्टर रेशमा का परिचय दिया। तत्पश्चात डॉ0 रेश्मा ने बहनों को महामारी से संबंधित जानकारियाँ दी। उन्होंने कहा कि हमें 40 साल की उम्र के पश्चात अपने शरीर का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अंत में बहनों की जिज्ञासाओं का समाधान डॉ0 रेशमा ने किया। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान अध्यक्षा कुसुम बोथरा ने किया। आभार ज्ञापन सहमंत्री चेष्टा कदम वालिया ने किया। डॉक्टर रेशमा का सम्मान साहित्य एवं जैन प्रतीक से किया गया। टीपीएफ अध्यक्षा भारती छाजेड़ व सुमन सुखाणी का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बहनों की अच्छी उपस्थिति रही।