आध्यात्मिक मिलन समारोह
बैंगलोर
बैंगलुरु शहर में श्रावकों की सार-संभाल करते हुए शासनश्री साध्वी कंचनप्रभा जी, शासनश्री साध्वी मंजुरेखा जी का आध्यात्मिक मिलन साध्वी प्रमिला कुमारी जी के साथ बड़े उत्साह के साथ हुआ। राजराजेश्वरी नगर चातुर्मास संपन्न करने के पश्चात साध्वी शासनश्री कंचनप्रभा जी उपनगरों में सार-संभाल करते हुए मैसूर रोड चामराजपेट में स्थित बबीता पवन चोपड़ा के निवास स्थान पर पहुँचे। इसी क्रम में साध्वी प्रमिला कुमारी जी चामराजपेट में पारसमल डोसी के निवास से पदार्पण होकर साध्वीश्री के सम्मुख पहुँचकर आध्यात्मिक मिलन हुआ। सभी साध्वीवृंद ने एक-दूसरे को अभिनंदन एवं स्वागत से अपनी भावना प्रेषित की व आपस में खमतखामणा किया।
शासनश्री साध्वी कंचनप्रभा जी ने कहा कि तेरापंथ एक नंदनवन है, यहाँ प्रत्येक साधु-संत इस नंदनवन के खिलते हुए वृक्ष की तरह हैं यह सभी भिक्षु शासन की कृपा है, छोटी बहन बड़ी बहन से मिलने आते हैं यह तेरापंथ धर्मसंघ की धरोहर है। साध्वी प्रमिला कुमारी जी ने अपने उद्गार व्यक्त किए। दोनों सिंघाड़ों ने स्वागत गीत के माध्यम से एक-दूसरे के प्रति अभिवंदना की। शासनश्री साध्वी मंजुरेखा जी एवं साध्वी आस्थाश्री जी ने गीत के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त की। इस अवसर पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष राजेश चावत, उपाध्यक्ष महेंद्र टेबा, संगठन मंत्री मनोहर बोहरा, तेरापंथ युवक परिषद, हनुमंतनगर अध्यक्ष धर्मेश कोठारी, सज्जन राज पितलिया, रूपचंद देसरला, संघ संवाद से जितेंद्र घोषल, तेयुप राजाराजेश्वरी नगर से हिमांशु बोथरा आदि अनेक श्रावक उपस्थित थे।