पाणिग्रहण संस्कार

पाणिग्रहण संस्कार

दिल्ली
मोमासर निवासी एवं दिल्ली प्रवासी गुमानमल सेठिया की पुत्रवधू (मानित पुत्री) सविता का पाणिग्रहण संस्कार सरदारशहर के स्व0 कमल कुमार घीया के सुपुत्र जगत सिंह के साथ जैन संस्कार विधि से उपासक व संस्कारक विमल गुणेचा और सह-संस्कारक राजीव दुगड़ ने मंगल मंत्रोच्चार एवं संपूर्ण विधि से संपन्‍न करवाया। संस्कारकों एवं पारिवारिकजनों का आभार घीया, जम्मड़ और सेठिया परिवार ने किया। इस अवसर पर अभातेयुप टीम से संदीप डागा-कोलकाता, विकास बोथरा-सरदारशहर, सुमित सेठिया-बीरगंज-नेपाल एवं तेरापंथी सभा-सरदारशहर उपाध्यक्ष राजीव दुगड़, सहमंत्री वर्धमान सेठिया आदि उपस्थित रहे।