डॉ0 केडी शेंडगे इंग्लिश मीडियम स्कूल में विशेष कार्यक्रम

संस्थाएं

डॉ0 केडी शेंडगे इंग्लिश मीडियम स्कूल में विशेष कार्यक्रम

महाराष्ट्र
साध्वी निर्वाणश्री जी महाराष्ट्र के गाँव-गाँव, नगर-नगर पदयात्रा करती हुई अग्रिम मंजिल की ओर गतिमान हैं। उमरगा में साध्वीश्री जी के आगमन पर सरपंच वैंकट राव पाटिल, आशा मंगल कार्यालय के मालिक नंदकुमार मुक्‍कावर एवं सामाजिक कार्यकर्ता बाबूराव पाटिल ने साध्वीश्री जी से विशेष संबोध प्राप्त किया। साध्वीश्री जी ने उन्हें विशेषत: स्वस्थ जीवनशैली का प्रशिक्षण देते हुए जीवनोपयोगी बातें बताईं। साध्वी कुंदनयशा जी ने मधुर गीत का संगान किया। नंदकुमार के पुत्र सागर मुक्‍कावर एवं भूषण मुक्‍कावर ने अपनी पत्नी व बच्चों के साथ उपासना का लाभ लिया। इस यात्राक्रम के अगला पड़ाव डॉ0 केडी शेंडगे इंग्लिश मीडियम स्कूल था, जहाँ गत वर्ष पूज्य गुरुदेव एवं धर्मसंघ का चार दिवसीय प्रवास हुआ, अब साध्वीश्री जी का शुभागमन हुआ। साध्वीश्री जी के पावन प्रवेश पर स्वयं प्राचार्य शिवनेचेरी एम0एस0 ने साध्वीवृंद का भावभरा स्वागत किया। साध्वी डॉ0 योगक्षेमप्रभा जी ने विद्यालय के अध्यापकों एवं विद्यार्थीगण को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या का मुख्य लक्ष्य अज्ञान-अंधकार को दूर कर ज्ञान का उजाला पाना है। साध्वीश्री जी ने बच्चों को प्रेक्षाध्यान के प्रयोग सिखाते हुए ‘सिद्धा’ मंत्र का प्रयोग सिखाया। इस अवसर पर सभी बच्चों ने आधा घंटे से अधिक मोबाइल व टीवी न देखने का संकल्प ग्रहण किया। अध्यापक वाई एस वाघमोडे ने साध्वीश्रीजी के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके बताए गए सूत्रों को पालन करने की इच्छा जाहिर की। इस अवसर पर करीब सौ बालकों सहित प्राचार्य शिवनेचेरी, वाघमोड़े, मनोज कुलकर्णी, प्रियंका बालसुरे, एस0ए0 हावले, पी0एस0 चुंगे, दीपाली बालसूरे, ए0वी0 पोद्दार आदि शिक्षक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।