भिक्षु भक्ति संध्या के आयोजन
तेयुप द्वारा तेरस निमित भिक्षु भक्ति संध्या के कार्यक्रम का आयोजन मुनि सुव्रतकुमार जी स्वामी, मुनि मंगलप्रकाशजी, मुनि शुभमकुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुनि सुव्रतकुमार जी स्वामी ने गीत से की। भिक्षु भक्तों ने ‘ओम भिक्षु नमो नम:, जय भिक्षु नमो नम:, स्वामी भिक्षु नमो नम:, गुरुवर भिक्षु नमो नम:’ का सामूहिक जाप किया। सभा मंत्री सुरेशचंद्र पितलिया ने भिक्षु भक्ति संध्या में पधारे सभी श्रावक-श्राविकाओं का स्वागत किया। भक्ति संध्या का आयोजन मुनिश्री के सान्निध्य में किया गया। भक्ति संध्या के कार्यक्रम को तेरापंथ युवक परिषद, चलथान के फेसबुक पेज पर भी लाइव किया गया। भक्ति संध्या कार्यक्रम के संयोजक संस्कार प्रभारी भाविक बाबेल, संस्कार सहप्रभारी निर्मल दक द्वारा भक्ति संध्या की रूपरेखा पहले से तैयार की जाती है। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा मंत्री सुरेशचंद्र पितलिया, ख्यालीलाल दक, बालचंद दक, नेमीचंद बाफना, चांदमल बाफना, गणेशलाल श्रीश्रीमाल सहित लगभग 70 भिक्षु भक्तों की उपस्थिति रही। भक्ति संध्या में बाली खाब्या, सुरेशचंद्र पितलिया, मीना नौलखा, रंजूला सिंघवी ने भी प्रस्तुति दी। तेयुप मंत्री दीपक खाब्या ने तेयुप, चलथान की ओर से आभार ज्ञापन किया।