स्नेहम प्रोजेक्ट का आयोजन

संस्थाएं

स्नेहम प्रोजेक्ट का आयोजन

विजयनगर
अभातेममं के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल द्वारा स्नेहम प्रोजेक्ट का आयोजन चंद्रा ले-आउट स्थित सहाना चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर में किया गया। इस अवसर पर मंडल के पूर्व अध्यक्ष कुसुम डांगी, परामर्शक मधु सेठिया, कर्नाटक प्रभारी मधु कटारिया द्वारा नमस्कार महामंत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत के द्वारा मंगलाचरण किया। महिला मंडल की अध्यक्षा प्रेम भंसाली ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि महिला मंडल का सौभाग्य है कि स्नेहम प्रोजेक्ट के अंतर्गत हमको यह सेवा करने का अवसर मिला। अभातेममं का यह प्रोजेक्ट हम सबको आप तक स्नेह बाँटने के लिए पहुँचाता है। अभातेममं की पूर्व महामंत्री वीणा बैद ने स्नेहा प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि हमें समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम करने चाहिए। स्नेहम प्रोजेक्ट विशिष्ट विशेषताओं के साथ जन्मे बच्चों के लिए एक सेतु है,
जिससे हम स्पेशल बच्चों को समाज के समानांतर खड़ा कर सकें, उनकी शिक्षा, चिकित्सा समाज में उनका एक नाम स्थापित कर सके। इसी शृंखला में कर्नाटक प्रभारी मधु कटारिया ने अपनी भावना व्यक्‍त की। सभा अध्यक्ष राजेश चावत ने कन्‍नड़ भाषा में गीतिका का संगान किया। तेयुप मंत्री विकास बांठिया ने महिला मंडल के कार्य की सराहना करते हुए अपनी मंगलभावना व्यक्‍त की। कार्यक्रम में महेंद्र टेबा का पूरा सहयोग रहा। आश्रम के अध्यक्ष नरसिम्हा ने आश्रम को चलाने में सहायता करने वाले सभी व्यक्‍तियों को धन्यवाद दिया। स्नेहम प्रोजेक्ट के अंतर्गत महिला मंडल द्वारा ब्रेल बुक्स, ब्लैंकेट, डेली यूज की सामग्री तथा फल, नाश्ता आदि वितरित किए गए। इस ट्रस्ट के द्वारा संपूर्ण कर्नाटका में ब्रेल बुक बनाकर भेजी जाती है आश्रम के प्रेसिडेंट ने स्वागत करते हुए कहा कि अभातेममं द्वारा निर्देशित स्नेहम प्रोजेक्ट समाज हितैषी व राष्ट्रहितैषी योजना है। कन्या मंडल संयोजिका खुशी गांधी, प्रीति टेबा, मुस्कान आदि काफी कन्याओं की कार्यक्रम में सहभागिता रही। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष महिमा पटावरी, मंजु गादिया, कोषाध्यक्ष मंजु भंसाली, सहमंत्री अंजु सेठिया, प्रचार-प्रसार मंत्री किरण बोराणा, ललिता डागा, सुनीता पिंचा, मोनिका आदि काफी संख्या में बहनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन मंत्री सुमित्रा बरड़िया ने किया।