अभिनंदन समारोह

संस्थाएं

अभिनंदन समारोह

नोखा
बीकानेर चातुर्मास संपन्‍न कर गुरु आचार्यश्री महाश्रमण जी के दर्शनार्थ विहार करते हुए साध्वी शांताकुमारी जी का नोखा पदार्पण पर तेरापंथ भवन में शासन गौरव साध्वी राजीमती जी के सान्‍निध्य में अभिनंदन किया गया।
शासन गौरव ने कहा कि भक्‍त में शक्‍ति और भक्‍ति होनी आवश्यक है। इस भयंकर सर्दी में विहार करके गुरुदर्शन करना भक्‍ति का परिचायक है, अपनी शुभकामना व्यक्‍त की। साध्वी शांता कुमारी जी ने तेरापंथ को विलक्षण धर्मसंघ बताया। उन्होंने कहासाध्वी राजीमती जी के पवित्र आभामंडल से अद्भुत शक्‍ति मिलती है। तेरापंथ सभा मंत्री इंदरचंद बैद, शासन सेवी डॉ0 प्रेमसुख मरोठी, सरोज मरोठी, सुनील बैद, महिला मंडल अध्यक्षा मंजु बैद ने साध्वियों के मिलन को भक्‍ति भावना, प्रमोद भावना प्रेरणादायक एवं विशेष बताया। साध्वी समताश्री जी, साध्वी कल्याण मित्रा जी, साध्वी प्रभातप्रभा जी ने साध्वियों का स्वागत किया। संयम यात्रा सुखद रहे, मंगलभावना व्यक्‍त की। संचालन साध्वी प्रभातप्रभा जी ने किया।