मेगा ब्लड टेस्ट कैंप का आयोजन

संस्थाएं

मेगा ब्लड टेस्ट कैंप का आयोजन

अमराईवाड़ी
आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, अमराईवाड़ी द्वारा मेगा ब्लड टेस्ट कैंप का आयोजन तुलसी ज्वेलर्स, नरोडा पर किया गया। तेयुप की पूरी टीम ने इस कैंप को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। तेयुप के मंत्री हितेश चपलोत ने नवकार मंत्र से कैंप की शुरुआत की। तेयुप अध्यक्ष दिलीप सिसोदिया ने सभी का स्वागत किया।
कैंप में बेजीक बॉडी प्रोफाइल एवं फुल बॉडी प्रोफाइल के दो पैकेज रखे गए। कैंप के शुभेच्छक के रूप में पिस्तादेवी रतनलाल जैन परिवार का पूरा सहयोग मिला। कैंप में बेजीक बॉडी प्रोफाइल के 15 एवं फुल बॉडी प्रोफाइल के 45 सदस्यों ने लाभ लिया। कैंप को सफल बनाने में एटीडीसी संयोजक कैलाश बाफना एवं मुकेश सिंघवी तथा पूरी एटीडीसी टीम का विशेष श्रम रहा। पधारे हुए सभी लोगों ने एटीडीसी के इस कैंप के कार्य की सराहना की। इस कैंप में अमराईवाड़ी सभा अध्यक्ष रमेश पगारिया, मंत्री गणपति हिरण, दिनेश चंडालिया, दिनेश सिंघवी, अशोक सिंघवी, मनोज बाफना, दिनेश टुकलिया, पंकज डांगी, हेमंत पगारिया, विशाल सिंघवी, पंकज बाफना, कैलाश रांका, महावीर बोहरा की विशेष उपस्थिति ने कैंप को सफल बनाया। कैंप में सोसियल मीडिया टीम के जयेश सिंघवी का विशेष श्रम रहा। समस्त एटीडीसी टीम ने नरेंद्र चोरड़िया परिवार को शॉल-माला से सम्मानित किया।