कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का शुभारंभ

संस्थाएं

कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का शुभारंभ

अमरनगर
तेरापंथ भवन, अमरनगर में अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप द्वारा आयोजित व्यक्‍तित्व विकास कार्यशाला ‘कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग’ कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम संयोजक विकास चौपड़ा ने बताया कि यह कार्यशाला अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा अभ्यार्थियों में व्यक्‍तित्व विकास, मंच संचालन की बारीकियों, प्रबुद्ध वक्‍ता बनने के गुण, कैसे भीतर के भय को भगाएँ आदि-आदि विषयों के विकास हेतु संपूर्ण भारत वर्ष में दो लेवल पर आयोजित की जाती हैं। तेयुप, सरदारपुरा द्वारा इस कार्यकाल की यह प्रथम कार्यशाला जिसका प्रथम लेवल है, का आयोजन कर इस सत्र में सीपीएस का आगाज किया गया। सह-संयोजक निर्मल छल्लाणी ने बताया कि इस कार्यशाला का आयोजन दो बैच में कराया जा रहा है, जिसके प्रत्येक बैच में 30 अभ्यार्थियों को 6 दिवस तक अलग-अलग प्रशिक्षकों द्वारा व्यक्‍तित्व विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सातवें दिन सभी को मंच पर विषय पर प्रस्तुति देकर प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए जाएँगे। गौरतलब है तेरापंथ युवक परिषद, सरदारपुरा द्वारा नेत्रदान, रक्‍तदान, एसडीपी डोनेशन, युवाओं को आपदा प्रबंधन, वैयक्‍तिक विकास, विहार सेवा आदि के लिए निरंतर रूप से जागरूक कर लोगों को प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है।