शासनश्री साध्वी पद्मावती जी की स्मृति सभा

संस्थाएं

शासनश्री साध्वी पद्मावती जी की स्मृति सभा

हैदराबाद
साध्वी निर्वाणश्री जी की सन्‍निधि में शासनश्री पद्मावती जी की स्मृति सभा आयोजित की गई। जिन मंदिर के विशाल सभागार में उपस्थित श्रावक समाज को संबोधित करते हुए साध्वी निर्वाणश्री जी ने कहा कि शासनश्री पद्मावती जी एक पुण्यवान साध्वी थी। उन्होंने शाहदा के गेलड़ा परिवार व संचेती परिवार का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने अपनी कर्मभूमि महाराष्ट्र में दीक्षा ग्रहण की, महाराष्ट्र में ही अग्रणी बनी और अब दक्षिण धरा गदग में अनशनपूर्वक कालधर्म को प्राप्त हो गई। उनका सहज-सरल स्वभाव सदैव याद रहेगा। साध्वी डॉ0 योगक्षेमप्रभा जी ने शासनश्री के गुणानुवाद करते हुए कहा कि वे एक शांत प्रकृति की व्यवहार कुशल साध्वी थी। वर्षों तक साध्वी भत्तुजी के सान्‍निध्य में रहीं। उनके दिवंगत होने के पश्‍चात साध्वी नगीनाजी के उपपात में रहीं। करीब 64 वर्षों तक एक साथ मिलनसारिता से रहना, एक उपलब्धि थी। साध्वी लावण्यप्रभा जी, साध्वी कुंदनयशा जी, साध्वी मुदितप्रभा जी तथा साध्वी मधुरप्रभा जी ने समवेत स्वरों में गीत से सभागार को संगीतमय बना दिया। तेरापंथी सभा, सोलापुर की ओर से प्रेक्षा प्रशिक्षक डॉ0 शांतिलाल सेठिया ने उनका गुणानुवाद किया। तेरापंथ सभा, तेयुप व उपासक राजेश छाजेड़ आदि ने अपने भाव प्रकट किए।