शासनश्री साध्वी पद्मावती जी की स्मृति सभा

संस्थाएं

शासनश्री साध्वी पद्मावती जी की स्मृति सभा

गदग
तेरापंथ भवन, गदग में डॉ0 साध्वी गवेषणाश्री जी के सान्‍निध्य में शासनश्री साध्वी पद्मावती जी की स्मृति सभा मनाई गई। डॉ0 साध्वी गवेषणा जी ने कहा कि लक्ष्य के बिना जीवन दयनीय होता है, जो विशेष उद्देश्य के साथ जीता है उसका जीवन सुभाषित होता है। साध्वी पद्मावती जी के तप-जप की खुशबू पूरे विश्‍व में फैल गई, उसका कारण है उद्देश्य के साथ जीवन जीए। अपने कर्तव्य से मुझे 38 साल तक साथ रहने का अवसर मिला। व्यक्‍तित्व को परखने एवं जीवन को पढ़ने का मौका मिला। साध्वी मयंक जी ने कहा कि शासनश्री साध्वी पद्मावती जी सहज-सरल स्वभाव की थी। आराधक पद के लक्ष्य थे। आप अपने ग्रुप में पयमिश्री ज्यो घुले-मिले रहे। जीवन के संध्याकाल में अतुल पराक्रम और साहस से संथारा स्वीकार करके समाज के सामने कीर्तिमान स्थापित किया। साध्वी मेरूप्रभा जी ने कहा कि साध्वी पद्मावती जी और मेरी जोड़ी थी। बहुत से काम मुझे उन्होंने सिखाए, मेरी माँ तुल्य थे। साध्वी दक्षप्रभा जी ने गीतिका प्रस्तुत की। डॉ0 साध्वी गवेषणा जी ने कहा कि पूरे देश भर से काफी संघीय साधु-साध्वियों के संथारा अनुमोदना में संदेश एवं गीतिकाएँ हमें प्राप्त हुई, उन सबके प्रति कृतज्ञता एवं आभार व्यक्‍त करते हैं। मुनि ज्ञानेंद्र कुमार जी, मुनि प्रशांत कुमार जी, मुनि आलोक कुमार जी, मुनि प्रबोध कुमार जी, मुनि जिनेश कुमार जी, शासनश्री साध्वी सूरजकुमारी जी, शासनश्री साध्वी जिनप्रभा जी, शासन गौरव दादरी राजीव भतीजी, शासनश्री साध्वी कनकरेखा जी, साध्वी संवरविभा जी, साध्वी पवनप्रभा जी, साध्वी आत्मयशा जी, साध्वी उर्मिला कुमारी जी, साध्वी मृदुला जी, साध्वी उज्ज्वलप्रभा जी, साध्वी अनुप्रेक्षाश्री जी, साध्वी जिनप्रभा जी, साध्वी प्रबलयशा जी, साध्वी चरितार्थप्रभा जी के प्रति कृतज्ञता एवं आभार व्यक्‍त किया। कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल की बहनों के मंगलाचरण से हुई। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अमृतलाल कोठारी ने स्वागत भाषण दिया। तेरापंथ महासभा के प्रभारी रमेश चोपड़ा, तेरापंथ सभा के मंत्री गौतम चोपड़ा, तेरापंथ महासभा के प्रभारी ॠषभ गेलड़ा, तेयुप अध्यक्ष दिनेश संकलेचा, मंत्री कमलेश जीरावला सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं सदस्यों ने अपने विचार व्यक्‍त किए। मूर्तिपूजक समाज से मनोज बाफना, वैष्णव समाज के दीपचंद परमार ने अपने भाव व्यक्‍त किए। जैन श्‍वेतांबर मूर्तिपूजक संघ श्री जैन स्थानकवासी संघ सीडीओ जैन संघ, वैष्णव समाज गुजराती पटेल समाज, जैन युवा संगठन, जैन स्थानकवासी नवयुवक मंडल, जैन स्थानकवासी महिला मंडल, श्री जैन स्थानकवासी बहू मंडल, सुलसा केसर बहू मंडल, वीर बालिका मंडल, श्री जैन एकता मंच, जैन सोशल ग्रुप महावीर जैन समितिइन सभी संस्थाओं का संथारा काल में अतुल्य सेवा के लिए मोमेंटो द्वारा सम्मान किया गया। संचालन जितेंद्र जीरावला व सुरेश कोठारी ने किया।