पाणिग्रहण संस्कार

पाणिग्रहण संस्कार

पूर्वांचल-कोलकाता
श्रीडूंगरगढ़ निवासी पूर्वांचल-कोलकाता प्रवासी मोहनलाल सिंघी की सुपुत्री नेहा सिंघी का शुभ पाणिग्रहण संस्कार राजसमंद निवासी, मुंबई प्रवासी स्व0 प्यारचंद लोढ़ा के सुपुत्र राकेश लोढ़ा से जैन संस्कार विधि द्वारा अभातेयुप संस्कारक सुरेंद्र सेठिया व सह-संस्कारक सुमेरमल बैद ने संपन्‍न करवाया। मोहनलाल सिंघी एवं कमलेश लोढ़ा ने परिषद व संस्कारकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्‍त किया। अभातेयुप के पूर्व सहमंत्री सुभाष सिंघी ने अभातेयुप की तरफ से एवं परिवार की तरफ से सभी का आभार ज्ञापन किया।