उपसर्गहर स्तोत्र अनुष्ठान

संस्थाएं

उपसर्गहर स्तोत्र अनुष्ठान

गुवाहाटी
साध्वी संगीतश्री जी एवं उनकी सहवर्तिनी साध्वी शांतिप्रभा जी, साध्वी कमलविभा जी व साध्वी मुदिताश्री जी के सान्‍निध्य में एवं तेरापंथी सभा के द्वारा स्थानीय तेरापंथ धर्मसंघ में भगवान पार्श्‍वनाथ जयंती के उपलक्ष्य पर भव्य रूप से उपसर्गहर स्तोत्र अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस अनुष्ठान में काफी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने सजोड़े भाग लिया। इसके अलावा कुछ श्रावक-श्राविकाओं ने अकेले भी भाग लिया। साध्वी संगीतश्री जी ने कहा कि पौष कृष्ण दशमी तिथि को भगवान पार्श्‍वनाथ की जयंती मनाई जाती है। भगवान पार्श्‍वनाथ 23वें तीर्थंकर थे। पार्श्‍वनाथ वास्तव में ऐतिहासिक व्यक्‍ति थे। इस अनुष्ठान में तेरापंथी सभा अध्यक्ष झनकार दुधोड़िया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शांतिलाल कुंडलिया, उपाध्यक्ष दिलीप दुगड़, मंत्री निर्मल सामसुखा, कोषाध्यक्ष बाबूलाल सुराणा आदि पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के अलावा तेरापंथ महिला मंडल, तेयुप, अणुव्रत समिति, टीपीएफ, आचार्य तुलसी महाश्रमण रिसर्च फाउंडेशन आदि संघीय संस्थाओं के पदाधिकारियों, सदस्यों तथा श्रावक-श्राविकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।