भगवान पार्श्‍व देव जन्म कल्याणक

संस्थाएं

भगवान पार्श्‍व देव जन्म कल्याणक

दक्षिण मुंबई
शासनश्री साध्वी विद्यावती जी-द्वितीय के सान्‍निध्य में भगवान पार्श्‍वनाथ का जन्म कल्याणक दिवस महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल कालबादेवी में मनाया गया। इस अवसर पर तप एवं जप का विशेष अनुष्ठान किया गया। कई भाई-बहनों ने यथाशक्‍ति उपवास, एकासन, प्रहरसी आयंबिल आदि तप किए। आचार्य तुलसी द्वारा रचित गीत का सभी ने सामुहिक संगान किया। साध्वी प्रियंवदा जी एवं साध्वी प्रेरणाश्री जी ने स्पष्ट एवं शुद्ध उच्चारण की प्रेरणा दी। साध्वी विद्यावती जी ने कहा कि भगवान पार्श्‍वनाथ जैन जगत के 23वें तीर्थंकर थे। वे वाराणसी नगरी के महाराजा अश्‍वसेन एवं महारानी वामादेवी के पुत्र थे। दीक्षित होकर भगवान पार्श्‍व ने जन-जन को आत्मकल्याण की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अनुष्ठान में दक्षिण मुंबई का पूरा श्रावक समाज अच्छी संख्या में उपस्थित रहा।