कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का शुभारंभ
विजयनगर
अभातेयुप द्वारा निर्देशित त्रिआयामी लक्ष्यों के अंतर्गत सेवा-संस्कार और संगठन के तहत तेयुप, विजयनगर द्वारा तेरापंथ भवन में कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। यह कार्यशाला 7 दिन तक चलेगी। इस कार्यशाला में लगभग 30 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कार्यशाला का शुभारंभ सर्वप्रथम सामुहिक नवकार मंत्र के मंगलाचरण से हुआ। तत्पश्चात विजय स्वर संगम की टीम ने विजय गीत का संगान किया। स्वागत की कड़ी में तेयुप के अध्यक्ष अमित दक ने सभी का स्वागत करते हुए अपनी मंगलकामनाएँ प्रेषित की और मंच को सूरत से पधारी हुई प्रशिक्षिका मनीषा सेठिया को आगे के प्रशिक्षण हेतु सुपुर्द कर दिया। कार्यक्रम में मंत्री विकास बांठिया, संगठन मंत्री दीपक भूरा, सीपीएस संयोजक गौरव चोपड़ा, सह-संयोजक दिनेश मेहता, कार्यकारिणी सदस्य कुलदीप बागरेचा, विमल पारेख आदि उपस्थित थे।