विशाल रक्तदान शिविर में 1300 यूनिट रक्त संग्रह
जयपुर
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नामित विश्व की सर्वाधिक रक्तदाता संस्था अभातेयुप के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, जयपुर के द्वारा आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राईव अभियान के अंतर्गत रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दो दिवसीय सीतापुरा स्थित लोढ़ा इम्पेक्स में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी दलपत लोढ़ा व तेयुप, जयपुर के अध्यक्ष राजेश छाजेड़ के द्वारा किया गया। परिषद के अध्यक्ष राजेश छाजेड़ ने बताया कि रक्त संग्रहण में भगवान महावीर कैंसर हॉस्पीटल ब्लड बैंक, स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक, संतोकबा दुर्लब जी हॉस्पीटल ब्लड बैंक, जीवनदाता ब्लड बैंक, महात्मा गांधी हॉस्पीटल ब्लड बैंक, इंटरनल हार्ट केयर हॉस्पीटल ब्लड बैंक, एसएमएस हॉस्पीटल ब्लड बैंक व एसएमएस हॉस्पीटल ब्लड बैंक ट्रोमा की सेवाओं के साथ मेगा ब्लड डोनेशन ड्राईव के राष्ट्रीय संयोजक हितेश भांडिया, मुख्य संयोजक दीपक भंसाली, सह-संयोजक प्रवीण भूतोड़िया व वरुण बरड़िया सहित अनेकों कार्यकर्ताओं का श्रम बहुत ही उल्लेखनीय रहा। रक्तदान शिविर मे जेसी एंटीक्स, माम आर्ट्स, अमन एक्सपोर्ट, गुप्ता, मोनू कंपनी के सहयोग से कुल 1300 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा, पदाधिकारीगण व कार्यसमिति सदस्यों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा ने कहा कि वर्तमान समय में रक्त की जरूरत होने पर जयपुर परिषद के द्वारा विभिन्न ब्लड बैंकों में रक्त का संग्रहण मानवता की सेवा में बहुआयामी सिद्ध होगा। परिषद के मंत्री सुरेंद्र नाहटा ने बताया कि परिषद के कार्यकर्ता मानव कल्याण की गतिविधियों में सेवा के लिए हर पल तैयार रहते हैं। अभी कोरोना व मौसमी बीमारियों के दरमियान जब भी किसी सदस्य को प्लाज्मा व रक्त की तत्काल जरूरत हुई, तब परिषद का कार्यकर्ता रक्तदान करने के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़ा नजर आया है। रक्तदान के प्रति स्वैच्छिक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से वृहद् स्तर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करवाया जा रहा है।