किशोर फिएस्टा का आयोजन

संस्थाएं

किशोर फिएस्टा का आयोजन

पर्वत पाटिया
तेयुप के निर्देशन में तेरापंथ किशोर मंडल द्वारा किशोर फिएस्टा का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत जैन संस्कार विधि से संस्कारक रवि मालू द्वारा की गई। जिसमें सामुहिक जन्मोत्सव से नवंबर-दिसंबर के माह वाले किशोर युवकों का जन्मदिवस मनाया गया। सभा अध्यक्ष कमल पुगलिया, तेयुप अध्यक्ष चंद्रप्रकाश परमार, महिला मंडल अध्यक्षा ललिता पारख, सीपीएस के राष्ट्रीय सहप्रभारी कुलदीप कोठारी, किशोर मंडल प्रभारी शुभम नाहटा, संयोजक जिग्नेश गांधी, सह-संयोजक पारख गंग, नवीन गोलछा एवं श्रावक समाज की उपस्थिति में नमस्कार महामंत्र से फनफेयर फिएस्टा का शुभारंभ हुआ। फिएस्टा में किशोरों द्वारा पूरे श्रावक समाज के लिए खेल मनोरंजन, तरह-तरह के व्यंजन, खाद्य पदार्थ, आर्ट, स्टार्टअप स्टॉल ऐसे कुल 27 स्टॉल रहे और फिएस्टा में किशोर मंडल में 3 नए किशोरों को भी जोड़ा गया। कार्यक्रम में अभातेयुप के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी, किशोर मंडल राष्ट्रीय प्रभारी विशाल पितलिया, सरगम के राष्ट्रीय प्रभारी सुनील चंडालिया, स्थानीय तेयुप के भूतपूर्व अध्यक्ष एवं सीपीएस के राष्ट्रीय सहप्रभारी कुलदीप कोठारी, ब्लू ब्रिगेड सदस्य जिनेश जैन, मयंक डागा की उपस्थिति रही। लगभग 900 लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। फिएस्टा में बेस्ट स्टॉल से स्नेह कोठारी को पुरस्कृत किया गया एवं 2 लकी ड्रॉ तथा 17 पुरस्कार दिए गए। फिएस्टा में अपना सहयोग देने वाले सभी प्रायोजकों का सम्मान किया गया।