दादी-पोती सेमिनार का आयोजन

संस्थाएं

दादी-पोती सेमिनार का आयोजन

जसोल (बायतु)
टीपीएफ के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक डॉ0 मुनि रजनीश कुमार जी के सान्‍निध्य में, अभातेममं के निर्देशन व तेममं के तत्त्वावधान में बायतु कन्या मंडल द्वारा दादी-पोती सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय थादो पीढ़ियों का हो मिलन, संस्कारों का हो वपन। कार्यक्रम के मंगलाचरण में कन्या मंडल द्वारा गीतिका का संगान किया गया। इस अवसर पर डॉ0 मुनि रजनीश कुमार जी ने कहा कि वर्तमान संदर्भ में विचारों का आदान-प्रदान जीवन में बहुत जरूरी है, वर्तमान पीढ़ी बुजुर्गों की भावना का सम्मान करे, बुजुर्गों को भी वर्तमान पीढ़ी के प्रगतिशील विचारों के प्रति आशान्वित दष्टिकोण रखते हुए व्यवहार करना चाहिए। इस अवसर पर मुनि ॠषि कुमार जी व मुनि रत्नेश कुमार जी का सान्‍निध्य प्राप्त हुआ। सेमिनार में 7 दादी-पोतियों की जोड़ी ने सुंदर प्रस्तुति दी। दादियों ने अपने जमाने की बातें बताईं, ताकि पोतियाँ निजी सार्वजनिक जीवन को तार्किक बना सुखी जीवन जी सकें। इस अवसर पर कन्या मंडल प्रभारी कंचन आर0 मालू ने दादी-पोती संबंधों पर वक्‍तव्य दिया। बाड़मेर से लीला देवी, तेरापंथ महिला मंडल मंत्री अनिता जैन, उपाध्यक्ष कविता भंसाली, मोहिनी देवी बालड़, शांति देवी, निर्मला गोलेच्छा, मोहिनी देवी मालू, पुष्पादेवी, केसरदेवी बालड़, वर्षिता बालड़, खुशी मालू, नेहा मालू, साक्षी छाजेड़, प्रज्ञा बालड़ सहित कन्या मंडल, महिला मंडल की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में आभार ज्ञापन कन्या मंडल संयोजिका कोमल भंसाली ने किया। कार्यक्रम का संचालन कन्या मंडल सह-संयोजिका तनु लोढ़ा ने किया।