ज्ञानशाला कार्यक्रम

संस्थाएं

ज्ञानशाला कार्यक्रम

बैंगलोर
शिशु संस्कार परीक्षा केंद्र द्वारा आयोजित मौखिक परीक्षा का आयोजन बैंगलोर के 30 उपनगर में जहाँ ज्ञानशाला चल रही है वहाँ ऑन लाइन एवं ऑफलाइन के माध्यम से बच्चों की मौखिक परीक्षा का आयोजन किया गया। हर क्षेत्र में प्रशिक्षक बहनों ने परीक्षा में संभागी बनते हुए बच्चों की परीक्षा ली। लगभग 450 बच्चे मौखिक परीक्षा में संभागी बने। शिशु संस्कार भाग-1 से भाग-5 तक परीक्षा का आयोजन हुआ। तेरापंथ सभा, बैंगलोर-गांधीनगर के तत्त्वावधान में आयोजन किया गया और तेरापंथ सभा के द्वारा सभी बच्चों को सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार से सम्मान किया गया। परीक्षा में संभागी बने हनुमंतनगर, वीवीपुरम, त्यागराज नगर, बसवनगुड़ी, चामराजपेट, एसआर नगर, सरक्‍की गेट, जयनगर, टेनरी रोड शेषाद्रीपुरम, विल्सन गार्डन, शांति नगर, कबनपेट, आरटी स्ट्रीट, गांधीनगर, मागड़ी रोड, राजाजीनगर पार्क वेस्ट, कामाक्षी पाल्या, होसकोटे, बन्‍नेरघट्टा, आरआर नगर, केंगेरी, टी-दासरहल्ली, ईटा गार्डन, त्यागराज नगर। तेरापंथ सभा अध्यक्ष सुरेश दक, मंत्री नवनीत मूथा एवं संपूर्ण टीम का ज्ञानशाला को भरपूर सहयोग मिला। कर्नाटक आंचलिक संयोजक माणक संचेती, सह-संयोजक सुरेश नाहर, मुख्य प्रशिक्षिका मंजु गन्‍ना, क्षेत्रीय संयोजिका नीता गादिया, बबीता चोपड़ा, चेतना वेदमूथा, लता गांधी व सभी क्षेत्रों की ज्ञानशाला संयोजिका बहनें उपस्थित थीं।