ज्ञानशाला वार्षिक परीक्षा संपन्‍न

संस्थाएं

ज्ञानशाला वार्षिक परीक्षा संपन्‍न

पर्वट पाटिया
तेरापंथ भवन में शिशु संस्कार बोध भाग-1 से 5 तक की मौखिक परीक्षा संनन्‍न हुई, जिसमें पर्वत पाटिया ज्ञानशाला के 65 ज्ञानार्थियों ने भाग लिया। जिसमें भाग-1 से 22, भाग-2 में 14, भाग-3 में 14, भाग-4 में 8 और भाग-5 में 7 ज्ञानार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा प्रश्‍न-पत्र सभा मंत्री भगवती परमार द्वारा खोला गया। इस अवसर पर तेयुप अध्यक्ष चंद्रप्रकाश परमार, महिला मंडल मंत्री मधु पुगलिया, तेयुप मंत्री भरत जैन, मुख्य प्रशिक्षिका प्रिया पुगलिया, ज्ञानशाला संयोजक प्रवीण ओस्तवाल, रवि मालू, हरीश बाफना, यश सिंघवी एवं ज्ञानशाला प्रशिक्षिका बहनें उपस्थित थीं। नमस्कार महामंत्र एवं मंगलपाठ से परीक्षा की शुरुआत की गई एवं परिषद अध्यक्ष चंद्रप्रकाश परमार ने अपने वक्‍तव्य में सभी विद्यार्थियों को सफलता की शुभकामनाएँ प्रेषित की।