भिक्षु धम्म जागरण

संस्थाएं

ओसवाल भवन, दिल्ली

भिक्षु धम्म जागरण

ओसवाल भवन, दिल्ली
ओसवाल भवन, विवेक विहार में शासनश्री साध्वी संघमित्रा जी के सान्‍निध्य में आचार्यश्री भिक्षु की मासिक तेरस के पावन अवसर पर तेयुप, दिल्ली द्वारा भिक्षु धम्म जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण द्वारा किया गया। तत्पश्‍चात तेयुप सदस्यों द्वारा विजय गीत का संगान किया गया। अध्यक्ष विकास बोथरा ने धम्म जागरण में सहभागी सभी श्रावक-श्राविका समाज एवं पदाधिकारियों का स्वागत किया एवं अपने विचार रखे। कार्यक्रम में ओसवाल समाज के अध्यक्ष बाबूलाल दुगड़, शाहदरा सभा के मंत्री, पूर्व तेयुप अध्यक्ष संजय संचेती, तेयुप के पदाधिकारी एवं विभिन्‍न सभा-संस्थाओं के गणमान्य व्यक्‍ति मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष पवन श्यामसुखा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सांस्कृतिक प्रभारी रितेश मालू, क्षेत्रीय सह-संयोजकों आदि कार्यकर्ताओं का विशेष श्रम रहा। आभार ज्ञापन तेयुप, दिल्ली शाहदरा के क्षेत्रीय संयोजक पवन पारख ने किया।