नामकरण संस्कार

नामकरण संस्कार

साउथ हावड़ा
सुजानगढ़ निवासी, साउथ हावड़ा प्रवासी अभिषेक-सोनम गोलछा के पुत्र का नामकरण जैन संस्कार विधि से अभातेयुप संस्कारक बजरंगलाल डागा, संस्कारक मनोज कोचर ने संपूर्ण विधि एवं मंगल मंत्रोच्चार द्वारा संपादित करवाया। मंत्री गगनदीप बैद ने गोलछा परिवार द्वारा मंगलभावना यंत्र की स्थापना करवाई। उपाध्यक्ष एवं जैन संस्कार विधि पर्यवेक्षक ज्ञानमल लोढ़ा ने मंगलकामना देते हुए गोलछा परिवार का आभार ज्ञापन किया। परिवार से पिता लक्ष्मीपत गोलछा ने पधारे हुए संस्कारकों एवं परिषद का आभार ज्ञापन किया। जैन संस्कार विधि के संयोजक हितेंद्र बैद ने कार्यक्रम का संचालन किया।