क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
विजयनगर
असाधारण साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभा जी के 51वें मनोनयन पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अमृत सिंचन कार्यक्रम के अंतर्गत अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्त्वावधान में तेममं द्वारा चैतन्य रश्मि पुस्तक पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन भाग लेने वाले प्रतिभागी सभा भवन में तथा अन्य सभी जूम के माध्यम से जुड़े। क्विज प्रतियोगिता में महिलाओं एवं कन्याओं के लिए विभिन्न रचनात्मक राउंड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ परामर्शिका मधु सेठिया ने नमस्कार महामंत्र के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मंगलाचरण मंडल के पदाधिकारी बहनों ने किया। सभी का स्वागत मंडल की अध्यक्षा प्रेम भंसाली ने किया। सभी बहनों को प्रेरणा दी कि अमृत सिंचन के हर कार्यक्रम में सभी बहनों को भाग लेने का लक्ष्य रखना है। जूम मीटिंग होस्ट कर्नाटक प्रभारी मधु कटारिया की गरिमामय उपस्थिति रही। जूम मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग प्रेरणा श्रीमाल ने की। प्रतियोगिता में 9 ग्रुप ने भाग लिया। विकास रश्मि प्रथम स्थान, सुजन रश्मि द्वितीय स्थान एवं संन्यस रश्मि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें निर्णायक की भूमिका उपासक छत्तर सिंह मालू एवं उपासिका सुमन कोठारी ने निभाई। इस कार्यक्रम लगभग 75 महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय को पुरस्कृत किया। बाकी सभी संभागियों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री सुमित्रा बरड़िया ने किया। आभार सहमंत्री अंजु सेठिया ने किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिमा पटावरी तथा प्रचार-प्रसार मंत्री ललिता डागा, सहमंत्री सुनीता भटेवरा एवं कार्यकारिणी सदस्य हंसा दुगड़ का सहयोग रहा।