नए वर्ष कार्यक्रम

संस्थाएं

नए वर्ष कार्यक्रम

विशाखापट्टनम
रॉयल गार्डन में साध्वी त्रिशला कुमारी जी के सान्‍निध्य में नववर्ष के उपलक्ष्य में वृहद मंगल पाठ व सपरिवार पौषध करने वालों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल व कन्या मंडल के संयुक्‍त मंगलाचरण से हुआ, तेयुप के मंत्री चंद्रकांत पारख ने अपने आवास पर साध्वीश्रीजी का भावभीना स्वागत किया। साध्वीश्री जी ने विशिष्ट अनुष्ठान करवाया। साध्वी कल्पयशाजी ने मंच संचालन करते हुए कहा कि वर्तमान युग में हमें सबसे ज्यादा किसी चीज की आवश्यकता है तो वो है अध्यात्म की। जितना हमारा अध्यात्म का जागरण होगा उतना ही हम सुख-शांति व सकून की जिंदगी जी सकेंगे। साध्वी रश्मिप्रभा जी ने नूतन वर्ष पर गीतिका प्रस्तुत की। सभा के अध्यक्ष मनोज दुगड़ ने गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता व्यक्‍त की। महासभा के प्रभारी विमल कुंडलिया ने आभार व्यक्‍त किया। सपरिवार परीक्षा देने वालों को व सपरिवार पौषध करने वालों को सभा परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। लगभग 190 व्यक्‍तियों ने जैन विद्या की परीक्षा दी थी, जिसमें 35 परिवारों ने सपरिवार परीक्षा दी।