ज्ञानशाला द्वारा शिशु संस्कार बोध परीक्षा

संस्थाएं

ज्ञानशाला द्वारा शिशु संस्कार बोध परीक्षा

पालघर
तेरापंथ भवन में सभा द्वारा संचालित ज्ञानशाला द्वारा शिशु संस्कार बोध परीक्षा का आयोजन किया गया। सभा मंत्री दिनेश राठौड़, परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक सुखलाल तलेसरा, महाप्रज्ञ जोन सह-संयोजिका विजया तलेसरा, ज्ञानशाला संयोजक हितेष सिंघवी, सह-संयोजक प्रदीप सिंघवी, मुख्य प्रशिक्षिका सविता सिंघवी आदि पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। णमोक्‍कार महामंत्र के पश्‍चात केंद्र व्यवस्थापक सुखलाल तलेसरा व मुख्य प्रशिक्षिका सविता सिंघवी ने प्रश्‍न-पत्र का लिफाफा खोला। ज्ञानार्थियों की सुचारु रूप से व्यवस्था की गई। परीक्षा संचालन के दौरान आकस्मिक निरीक्षण हेतु महाप्रज्ञ जोन की संयोजिका करुणा ढालावत (बोईसर) पधारकर परीक्षा गतिविधि का जायजा लिया। संचालन के बारे में उन्होंने समाधान व्यक्‍त किया। शिशु संस्कार बोध में भाग-1 से 5 तक 31 ज्ञानार्थियों की उपस्थिति रही। 9 प्रशिक्षिकाओं द्वारा परीक्षा ली गई। ज्ञानशाला कमेटी सदस्य प्रकाश बाफना व दिलीप परमार का विशेष योगदान रहा।