ज्ञानशाला - शिशु संस्कार बोध परीक्षा का आयोजन
राजलदेसर
केंद्रीय ज्ञानशाला प्रकोष्ठ के निर्देशन में पूरे भारत में ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें राजलदेसर ज्ञानशाला द्वारा ज्ञानार्थी परीक्षा ‘शिशु संस्कार बोध परीक्षा’ का आयोजन किया गया। तेरापंथ भवन में आयोजित परीक्षा में शिशु संस्कार बौद्ध भाग-1 में 6, भाग-2 में 4, भाग-3 में 4 तथा भाग-4 में 4, कुल 18 ज्ञानार्थियों ने दृढ़-मनोबल के साथ पूरी तैयारी एवं उत्साहपूर्वक भाग लिया। ज्ञानशाला प्रशिक्षिका हेमलता घोषल, निर्मला जैन एवं मोनिका बैद ने परीक्षा ली। परीक्षा व्यवस्थापिका एवं तेममं अध्यक्षा प्रेम देवी विनायकिया एवं तेरापंथी सभा के सहमंत्री कमल सिंह दुगड़ द्वारा प्रश्न पत्रों का लिफाफा खोला गया। परीक्षा का आरंभ मंगलपाठ एवं नवकार मंत्र सुनने के बाद किया गया। परीक्षा के बाद ज्ञानार्थी बच्चों को अल्पाहार दिया गया।