बच्चों ने दी ज्ञानशाला में परीक्षा
भीम
भीम कस्बे में तेरापंथी महासभा ज्ञानशाला प्रकोष्ठ एवं भीम तेरापंथ सभा के निर्देश पर ज्ञानशाला परीक्षा का आयोजन परीक्षा प्रभारी तेयुप अध्यक्ष महेंद्र कोठारी एवं सहप्रभारी तेयुप मंत्री कमलेश मुणोत के व्यवस्था में ली गई। परीक्षा प्रभारी तेयुप अध्यक्ष महेंद्र कोठारी ने बताया कि तेरापंथ सभा अध्यक्ष गौतम चंद भटेवरा एवं तेरापंथ सभा मंत्री भरत हिंगड़ के समक्ष सभा अध्यक्ष एवं सभा मंत्री द्वारा परीक्षा पेपर के लिफाफे खुलवाए गए। इसके पश्चात मुख्य प्रशिक्षिका ममता हिंगड़, प्रशिक्षिका लीला भटेवरा, सरिता कोठारी, ममता गन्ना द्वारा ज्ञानशाला के बच्चों को अलग-अलग बिठाकर भाग-1, 2, 3, 4 एवं 5 की परीक्षा बच्चों से ली गई। बच्चों ने परीक्षा में बढ़-चढ़कर भाग लिया। ज्ञानशाला परीक्षा प्रभारी एवं तेयुप अध्यक्ष महेंद्र कोठारी ने बताया कि तेरापंथी महासभा ज्ञानशाला प्रकोष्ठ के निर्देश पर संपूर्ण भारत देश में 351 ज्ञानशाला केंद्रों पर एक ही दिन एक ही समय परीक्षा आयोजित की गई। वहीं परीक्षा के दौरान ज्ञानशाला भीम की सह-संयोजिका टीना मुणोत, सिद्धि कोठारी, दीपिका हिगड़ ने भी परीक्षा के दौरान सहयोग प्रदान किया।