ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा

संस्थाएं

ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा

जलगाँव
तेरापंथी महासभा ज्ञानशाला प्रकोष्ठ के तत्त्वावधान में संपूर्ण भारत एवं विदेशों में एक साथ आयोजित ज्ञानशाला की मौखिक परीक्षा जलगाँव में भी संपन्‍न हुई। कुल 44 बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ परीक्षा में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। प्रश्‍न पत्र खोलते समय सभा अध्यक्ष माणकचंद बैद, मंत्री मनोज पुगलिया, सहमंत्री पवन सिंघी, ज्ञानशाला संयोजक नवरत्न चोरड़िया, पंकज लोढ़ा एवं ज्ञानार्थियों की परीक्षा लेने के लिए आमंत्रित पूर्व अध्यक्ष संतोष देवी छाजेड़, पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी देवी बैद, कन्या मंडल प्रभारी शशि सुराणा, पूर्व ज्ञानशाला प्रशिक्षिका हैप्पी मितेश बाफना एवं जलगाँव ज्ञानशाला मुख्य प्रशिक्षिका विनीता समदरिया, प्रशिक्षिकाएँ मोनिका छाजेड़, मैना देवी छाजेड़, सुषमा चोरड़िया उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बानाने में कन्या मंडल से कुमारी दिशा छाजेड़, प्रियंका समदरिया व ज्ञानशाला के सह-संयोजक नीरज समदरिया, आदित्य समदरिया का श्रम रहा।