मर्यादा महोत्सव पर विशेष

मर्यादा महोत्सव पर विशेष

मर्यादा

 मुनि जम्बू कुमार 

मर्यादा
बंधन नहीं,
निर्बंध है।
मर्यादा
द्वंद्व नहीं,
निर्द्वंद्व है।
मर्यादा
संघर्ष नहीं,
उत्कर्ष है।
मर्यादा
हेय नहीं,
आदेय है।
मर्यादा
परिहास नहीं,
आश्‍वास है।
मर्यादा
दल-दल नहीं,
दिव्य कमल है।
मर्यादा
हलाहल नहीं,
गंगाजल है।
मर्यादा
क्रंदन नहीं,
स्तवन है।
मर्यादा
साधारण नहीं,
असाधारण है।
व्यवहार व निश्‍चय में
पथदर्शन है,
निदर्शन है,
दिग्दर्शन है,
कनेक्शन है,
सुदर्शन है,
श्रेष्ठ है, भव्य है।
विरल है, विलक्षण है।
अपूर्व है, प्रणव है।
मर्यादा
धर्म है, धर्म है।