दो दिवसीय संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

संस्थाएं

दो दिवसीय संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

जसोल
तेयुप के तत्त्वावधान में विश्‍वस्तरीय थायरो केयर (न्यूक्लियर) एवं जी0डी0 प्रेवेंटिक केयर लेब मुंबई द्वारा 2 दिवसीय विशाल संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जाँच शिविर स्थानीय पुराना ओसवाल भवन, जसोल में आयोजित हुआ। शिविर संयोजक व तेयुप मंत्री दिनेश वडेरा ने बताया कि मात्र एक ब्लड सेंपल से पूरे शरीर की सामान्य एवं विशेष जाँचें की गई। जिसमें दो दिन में कुल 21 मरीजों की जाँच की गई। साथ ही इस शिविर में जाँच रिपोर्ट का हेल्थ एक्सपर्ट द्वारा परामर्श नि:शुल्क भी किया गया। इस जाँच शिविर को लेकर जसोल के पूर्व सरपंच भंवरलाल भंसाली, तेरापंथ सभा पूर्व मंत्री संपतराज चौपड़ा, सभा सहमंत्री कांतिलाल ढेलड़िया, महावीर इंटरनेशनल बालोतरा के अध्यक्ष जवेरीलाल मेहता, पूर्व अध्यक्ष पवन नाहटा, पूर्व सचिव दलपत जैन, पूर्व तेयुप अध्यक्ष प्रवीण भंसाली, जसोल तेयुप अध्यक्ष जितेंद्र मांडोत, अंकित छाजेड़ एवं लेब टेक्नीशियल विकास परमार सहित सभी संस्थाओं से पदाधिकारी, सदस्य एवं कार्यकर्ताओं से अपनी सेवाएँ प्रदान की।