शिशु संस्कार बोध परीक्षा

संस्थाएं

शिशु संस्कार बोध परीक्षा

अड़ाजन
ज्ञानशाला अड़ाजन में शिशु संस्कार बोध की परीक्षा आयोजित हुई। ज्ञानशाला प्रशिक्षक स्वीटी दक ने नमस्कार महामंत्र के द्वारा परीक्षा की शुरुआत की। अड़ाजन के सभाध्यक्ष रामलाल कोठारी, ज्ञानशाला के क्षेत्रीय संयोजिका ज्योति मेड़तवाल, सह-संयोजिका अंजु संचेती, मुख्य प्रशिक्षक सुनीता मांडोत, ज्योत्सना बेन संघवी, संयोजक सुनील गुगलिया, सह-संयोजक महेश पारीख, क्षेत्रीय संयोजक विशाल पारीख, सह-संयोजिका वर्षा जैन की उपस्थिति में पेपर खोले गए। परीक्षा में अवलोकन हेतु, अड़ाजन ज्ञानशाला के क्षेत्रीय ज्योति मेड़तवाल, सह-संयोजिका अंजु संचेती पधारे। 60 बच्चों ने परीक्षा दी। सभी प्रशिक्षिकाओं ने पूर्ण जागरूकता व प्रामाणिकता के साथ बच्चों की परीक्षा ली। परीक्षा के पश्‍चात श्रावक प्रतिक्रमण कंठस्थ करने वाले 11 स्टार ज्ञानार्थियों का सम्मान वाव निवासी, सूरत प्रवासी प्रभाबेन सेवंतीलाल मेहता की ओर से किया गया व बच्चों को प्रोत्साहन देकर उत्साह बढ़ाया, वाप पथक सूरत महिला मंडल, प्रमुख कोकिलाबेन पारीख, विजय भाई पारीख आदि उपस्थित रहे। विशाल पारीख ने आभार व्यक्‍त किया। परीक्षा में सभी प्रशिक्षिकाओं व कार्यकर्ताओं का पूर्ण सहयोग रहा।