ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन

हैदराबाद
महासभा ज्ञानशाला प्रकोष्ठ के तत्त्वावधान में हैदराबाद नगरत्रय में संचालित समस्त 20 ज्ञानशालाओं के ज्ञानार्थियों की वार्षिक परीक्षा का आयोजन तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद के अंतर्गत किया गय।
वार्षिक परीक्षा देशभर व नेपाल, दुबई, लंदन आदि विदेश में चलने वाली कुल 525 ज्ञानशालाओं में व्यवस्थित रूप से आयोजित हुई हैं। तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद के तत्त्वावधान में नगरत्रय में इस वर्ष 8 केंद्रों पर सभा के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता उपस्थित हुए। तेरापंथ भवन डीवी कॉलोनी में अध्यक्ष सुरेश सुराना, उपाध्यक्ष बाबूलाल बैद, विभाग संयोजक सुनील बोहरा, कोषाध्यक्ष मुकेश चोरड़िया व तेरापंथ भवन हिमायत नगर में सहमंत्री धर्मेंद्र चोरड़िया आदि अनेक सदस्यगण उपस्थित थे। एकेडमी ईयर-2021 की वार्षिक परीक्षा में हैदराबाद में 285 बच्चों ने ओरल परीक्षा दी, जिसमें लगभग 75 प्रशिक्षिकाओं ने केंद्र निर्देशानुसार पाँचों भागों की परीक्षाएँ ली। आंचलिक संयोजक अंजु बैद, क्षेत्रीय संयोजक सीमा दस्साणी, परीक्षा व्यवस्थापक पुष्पा बरड़िया, सहयोगी व्यवस्थापक सुमन सेठिया, मुख्य प्रशिक्षक रेखा संकलेचा, तीनों संयोजकोंसंगीता गोलछा, सरिता नखत व डिम्पल बैद व मीडिया विभाग से सरोज लोढ़ा, प्रेम संचेती, मीनाक्षी सुराना ने निर्धारित केंद्रों पर व्यवस्था संभाली। परीक्षा की विभिन्‍न व्यवस्थाओं के लिए हैदराबाद ज्ञानशालाओं के पूर्व ज्ञानार्थियों व निर्मल बैंगानी, राजकुमार गुजरानी का सहयोग प्राप्त हुआ।