मंगलभावना समारोह

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह

राजलदेसर
तेरापंथ भवन में डॉ0 साध्वी परमयशा जी के सान्‍निध्य में तेरापंथ प्रबोध के संगान के साथ सामुहिक सामायिक की आराधना की। इस अवसर पर साध्वीश्री जी ने कहा कि जैन धर्म में सामायिक का विशेष महत्त्व माना जाता है। सामायिक समता की साधना है। सामायिक से आत्मा का विशुद्धिकरण होता है। सामायिक से कर्मों का क्षय होता है। सामायिक के पश्‍चात मंगलभावना समारोह का द्वितीय चरण का कार्यक्रम शुरू हुआ। समारोह का शुभारंभ गीत के सामुहिक संगान के साथ हुआ। तत्पश्‍चात सभा के उपाध्यक्ष खेमचंद बरड़िया, कमल सिंह दुगड़, महिला मंडल अध्यक्षा प्रेम देवी विनायकिया, मंत्री सविता बच्छावत, ज्ञानशाला प्रशिक्षिका निर्मला जैन, मोनिका बैद, रीना बैद, ज्योति बरड़िया, मंजु देवी बाफना, खुशबू कुंडलिया ने अपने भावों की अभिव्यक्‍ति दी।
इस अवसर पर कन्या मंडल की दीपिका रांका, रिया कुंडलिया, प्रज्ञा कुंडलिया, श्रुति घोषल, आरती बैद, मीनाक्षी बुच्चा ने साध्वीवृंद का परिचय एवं उनकी पहचान तथा विशेषताओं को शब्द चित्रण के माध्यम से प्रस्तुत किया। तेरापंथ महिला मंडल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का नजारा पेश किया। जिया बैद, दिव्या घोषल ने अपनी प्रस्तुति से सबको भावविभोर कर दिया। पितरजी परिवार ने एक गीत की प्रस्तुति दी। ज्ञानशाला के नन्हे-नन्हे ज्ञानार्थी बच्चों ने नेता-अभिनेता के रूप में एक रोचक प्रस्तुति दी। सभी ने गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए साध्वीवृंद के प्रति मंगलभावना व्यक्‍त की। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी बुच्चा ने किया।